चित्रण ____________________________
चौकोर सफ़ेद पन्ने सा जीवन चरित्र था मेरा My life was like a square white page.
कोई दाग नहीं, कुछ भी नहीं, अंत किनारा गहरा
No stains, nothing at all, just a deep edge.
जब बरस पड़े कुछ रंग, लाल हरे नीले से सारे
When some colors fell, all red, green, blue,
चित्र बना वो ऐसा, सुनहरे चमक मे इंद्रधनुष उखर पड़ा हो जैसे
The picture was such, as if a rainbow had emerged in golden radiance.
कागज के कश्ती बन, दरिया में मैं बह चला
Becoming a paper boat, I flowed into the river.
कश्ती और पानी का, शुरू हुआ यूं सिलसिला
Thus began the sequence of the boat and the water.
थपेड़ो को झेलता, तूफानों से खेलता
Enduring the slaps, playing with the storms,
आगे बढ़ चला मैं काफिर सा फुहारो संग संभालता
I moved forward, managing like an infidel with the showers.
तूफानो के आगाज से कायर सदैव घबराते हैं,
Cowards always get scared from the onset of storms,
रंग भरी इस दुनिया में, कोरे ही रह जाते हैं
In this colorful world, they remain blank.
जो सैलाब न आते तो ठहराव का जिक्र न होता
Had the flood not come, there wouldn't be mention of stagnation.
जो फुहारे समझ इन्हे पार न करते, उन्हे वीर कहा ना जाता
Those who understand these showers and do not cross, they were not called brave.
रास्ते आसान सभी को भाते है,
Everyone likes easy paths,
कुछ अपने रास्ते खुद लिख जाते है
Some write their own paths.
जोखिम उठाना हर एक के बस का नहीं,
Taking risks is not everyone's cup of tea,
चुने कल को गढ़ने के अपने मायने होते हैं
Choosing to shape tomorrow has its own meanings.
रास्ता नया हर वक़्त सहारे को पुकारा करती है
The new path always calls for support.
हर शाम ढलने पर निशा सूरज को आवाज़ देती हैं
Every evening, the night calls out to the sun.
आत्म परिभाषित ये जीवन का मेरा यह एक अंश हैं
Self-defined, this is a part of my life.
प्रीत संकल्प का चित्रण है, यह मेरे स्वेत लेखन मे ||
It is the portrayal of the resolution of love, in my white writings.
- आदर्श तिवारी -
____________________________
No comments
Post a Comment